Sridevi: Shabana Azmi ने Sridevi की वजह से Cancel की Holi Party | Boldsky

2018-02-27 43

Bollywood superstar actress Sridevi died in Dubai, but so far Sredevi's body could not be brought to India. At the same time tell you that due to Sridevi, there is a wave of mourning throughout Bollywood. Shabana Azmi tweeted that the Holy party given by him has been canceled due to Sridevi.

बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ लेकिन अभी तक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत नहीं लाया जा सका है। वहीं आपको बता दे कि श्रीदेवी की वजह से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। शबाना आजमी ने ट्वीट कर बताया कि उनके द्वारा दी जाने वाली होली पार्टी श्रीदेवी की वजह से रद्द कर दी गई है।